Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

JGGLCCE-2021 कट ऑफ डेट बढ़ा, 3 मार्च तक करें आवेदन

रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद झारखंड सीजीएल/ सचिवालय परीक्षा में कट ऑफ डेट बढ़ा दिया है साथ ही आवेदन की अंतिम तिथि को भी बढ़ा दिया है.

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली “झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2021” में अभ्यार्थियों का कट ऑफ डेट बढ़ाया गया है. वर्तमान में कट ऑफ डेट 2021 रखा गया था जिसे हाईकोर्ट में चुनौती देने के बाद 2010 किया गया है. हालांकि इसका फायदा सभी अभ्यर्थियों को नहीं मिलने की संभावना है क्योंकि इसके लिए नियम और शर्तें लागू है.

आयोग ने कहा है कि विज्ञापन संख्या-03/2019 के द्वारा जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था उन्हें ही इस कट ऑफ डेट का फायदा मिलेगा. साथ ही जेएसएससी सीजीएल की सभी पदों पर आवेदन करने वालों को इसका लाभ नहीं मिलेगा. आयोग ने नोटिफिकेशन में कहा है कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ही आवेदन करने का मौका मिलेगा.

2015 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के बारे में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा गया है. फिर भी अभ्यार्थी अपना पंजीकरण नंबर जांच कर सकते हैं.


आयोग ने नोटिफिकेशन में कहा है “माननीय झारखण्ड उच्च न्यायालय द्वारा रिट याचिका संख्या-WP(C) No. 468/2022, Manoj
Kumar Vs The State of Jharkhand & Ors. में दिनांक-11.02.2022 काे पारित अंतरिम न्यायादेश के आलाेक में प्रासंगिक प्रतियाेगिता परीक्षा अंतर्गत प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी के पद के लिए मात्र वैसे आवेदक जिनके द्वारा विज्ञापन संख्या-03/2019 में उक्त पद हेतु आवदेन समर्पित किया गया था, के लिए अधिकतम उम्र सीमा की गणना हेतु संदर्भ तिथि निम्नवत् संशोधित की जाती है:-

पदनाम पूर्व में निर्धारित अधिकतम उम्र
सीमा की गणना हेतु संदर्भ तिथि 1.8.21

संशोधित अधिकतम उम्र सीमा
की गणना हेतु संदर्भ तिथि 1.8.2010″


उपर्युक्त परिप्रेक्ष्य में झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2021
हेतु ऑनलाईन आवेदन समर्पित करने की तिथि निम्नरूपेण पुनःसंशोधित की जाती है:-

1. ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन की तिथि दिनांक-03.03.2022 की मध्य रात्रि तक
2. परीक्षा शुल्क भुगतान की तिथि दिनांक-05.03.2022 की मध्य रात्रि तक
3. फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड की तिथि दिनांक-07.03.2022 की मध्य रात्रि तक
4. समर्पित ऑनलाईन आवेदन
पत्र संशोधन की तिथि
दिनांक-08.03.2022 से
दिनांक-10.03.2022 की मध्य रात्रि तक

विज्ञापन एवं विवरणिका की शेष शर्तें यथावत् रहेगी।

ब्लॉक आपूर्ति पदाधिकारी के 245 पद है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *