Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

बैंक और रेलवे के निजीकरण से जबरन 5 लाख कर्मचारी बेरोजगार कर दिए जाएंगे : वरुण गांधी

Varun Gandhi : Photo Credit: Deccan Herald

New Delhi : यूपी के पीलीभीत से भाजपा के सांसद वरुण गांधी ने अपनी सरकार पर हमला बोला है.
वरुण गांधी ने केंद्र सरकार के द्वारा बैंक और रेलवे का निजीकरण करने का कड़ा विरोध किया है.

वरुण गांधी ने कहा है कि बैंक और रेलवे के निजी करण से जबरन 5 लाख कर्मचारी बेरोजगार कर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा है कि लगातार नौकरियां समाप्त हो रही है.


वरुण गांधी ने कहा है कि “केवल बैंक और रेलवे का निजीकरण ही 5 लाख कर्मचारियों को ‘जबरन सेवानिवृत्त’ यानि बेरोजगार कर देगा। समाप्त होती हर नौकरी के साथ ही समाप्त हो जाती है लाखों परिवारों की उम्मीदें। सामाजिक स्तर पर आर्थिक असमानता पैदा कर एक ‘लोक कल्याणकारी सरकार’ पूंजीवाद को बढ़ावा कभी नहीं दे सकती।”


18 फरवरी को वरुण गांधी ने ट्वीट किया
“विजय माल्या: 9000 करोड़
नीरव मोदी: 14000 करोड़
ऋषि अग्रवाल: 23000 करोड़

आज जब कर्ज के बोझ तले दब कर देश में रोज लगभग 14 लोग आत्महत्या कर रहे हैं, तब ऐसे धन पशुओं का जीवन वैभव के चरम पर है। इस महा भ्रष्ट व्यवस्था पर एक ‘मजबूत सरकार’ से ‘मजबूत कार्यवाही’ की अपेक्षा की जाती है।”

वरुण गांधी लगातार अपने सरकार पर हमले बोल रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *