रांची : रांची के धुर्वा में रहने वाले 9 साल के इस बच्चे को आप सभी लोग जानते ही हैं. इस बच्चे का नाम अमन राज है. इस बच्चे ने अपने नाई पिता को सैलून गिफ्ट की है. साथ ही मेंस पार्लर का उद्घाटन स्वयं संयुक्त रूप से रांची के सांसद संजय सेठ के साथ किया. अमन ने अपने द्वारा जमा की हुई पूंजी से अपने पिता के लिए मेंस पार्लर खोला है.

9 साल का यह बच्चा अपने डांसिंग टैलेंट के चलते पिछले वर्ष वायरल हो गया था और उसके बाद बॉलीवुड के कई सितारे इस बच्चे के बारे में जानने को उत्सुक थे. इसी बीच माधुरी दीक्षित ने डांस दीवाने के शो में अमन को ढूंढ कर लाइ.
शो में प्रतिभागी बनने के दौरान अमन ने कहा था कि वह अपने पिता के लिए एक दुकान बनाना चाहते हैं साथ ही डांस स्कूल खोलना चाहते हैं जहां अपने जैसे बच्चों को डांस सिखा सके.
वाकई में बेटा हो तो अमन राज जैसा. जो इतनी छोटी उम्र में अपने पिता को इतना बड़ा तोहफा दिया.
Leave a Reply