दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर निशाना साधते हुए उन्हें तानाशाह कहा है।
राहुल गाँधी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा “
सिलेंडर ₹1053 का क्यों?
दही-अनाज पर GST क्यों?
सरसों का तेल ₹200 क्यों?
महंगाई और बेरोज़गारी पर सवाल पूछने के अपराध में ‘राजा’ ने 57 MPs को गिरफ़्तार और 23 MPs को निलंबित किया।
राजा को लोकतंत्र के मंदिर में सवाल से डर लगता है, पर तानाशाहों से लड़ना हमें बख़ूबी आता है।“
इससे पहले मंगलवार को भी राहुल गाँधी ने प्रदर्शन की तस्वीर ट्वीट कर कहा था कि देश के ‘राजा’ का हुक्म है – जो बेरोज़गारी, महंगाई, गलत GST,अग्निपथ पर सवाल पूछेगा – उसे कारागृह में डाल दो. भले ही मैं अभी हिरासत में हूं, भले ही देश में अब जनता की आवाज़ उठाना जुर्म हो, लेकिन वो हमारा हौसला कभी नहीं तोड़ पाएंगे।
Leave a Reply