Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

हेमंत सोरेन ने जीता विश्वास मत, कहा -आग लगाकर कर राज्य का विकास नहीं हो सकता

रांची : झारखण्ड विधानसभा के नवम मानसून सत्र के दौरान आज झारखण्ड विधानसभा में हेमंत सोरेन ने बहुमत हासिल किया।

आज विधानसभा में उन्हें पक्ष में 48 वोट मिले और विपक्ष में 0 वोट मिले। बहुमत जीतने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया “जीते हैं हम शान से. विपक्ष जलते रहें हमारे काम से.लोकतंत्र जिंदाबाद!”

मुख्यमंत्री ने कहा “आग लगाकर कर राज्य का विकास नहीं हो सकता है। राज्य कर्मियों के चेहरे पर मुस्कान देखें, पारा शिक्षकों के चेहरे पर मुस्कान देखें, पुलिसकर्मियों और आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका के चेहरे में मुस्कान देखिए। बड़ा काम करने की कोशिश करें। “

उन्होंने कहा -झारखण्ड की जनता के आशीर्वाद से चुनी हुई झारखण्डी सरकार को परेशान करने का षड्यंत्र कभी कामयाब नहीं होगा। एक अकेले हेमन्त सोरेन को रोकने के लिए पूरा केंद्र सरकार का महकमा लगा है। यह शिबू सोरेन का बेटा है। एक आंदोलनकारी का बेटा है। यह न कभी डरा है, न कभी झुका है, न कभी झुकेगा।

मख्यमंत्री ने भाजपा से पूछा “भाजपा वाले बताये, सरना आदिवासी धर्म कोड पास कर हमने केंद्र को भेजा, उसका क्या हुआ? हमें हमारा अधिकार क्यूँ नहीं मिल रहा है?”

उन्होंने बाबूलाल मरांडी के बारे में कहा “गिरगिट भी इतना जल्दी रंग नहीं बदलता जितनी जल्दी आदरणीय बाबूलालजी अपना रंग बदलते हैं।”

लाभ के पद मामले में उन्हें दोषी पाया गया है ऐसे में उनकी विधायकी रद्द होने की खबर है। हालाँकि ना तो चुनाव आयोग के द्वारा न ही झारखण्ड के राजभवन से हेमंत सोरेन को आधिकारिक रूप से सजा सुनाई गयी है। अभी तक सजा का आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं हो सका है। इसी बीच ओपरेशन लोटस के शंका के चलते हेमंत सोरेन ने अपने गठबंधन के विधायकों रायपुर के एक होटल में ठहराया था। रविवार को विधायक वापस रांची लौटे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *