Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

फ्लाईओवर : कांटाटोली जाने वाले वाहनों के रूट में बदलाव

Kantatoli Flyover Ranchi Jharkhand

रांची : कांटाटोली फ्लाईओवर के निर्माण को लेकर वाहनों के रूट में बदलाव किया गया है। कांटाटोली फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू हो चूका है जिसको लेकर
सुजाता और सिरमटोली-बहुबाजार मार्ग से कांटाटोली जानेवाले वाहनों के रूट को डाइवर्ट किया गया है। कांटाटोली चौक से 50 मीटर की दुरी पर किसी भी वाहन का पड़ाव वर्जित किया गया है।

ट्रायल के रूप में पहले चरण में ऑटो और ई रिक्शा को आज 9 सितंबर से डायवर्ट किया गया है। अब सुजाता – सिरमटोली चौक से लालपुर – रातू रोड जाने वाले वाहनों को बहुबाजार चौक से डायवर्ट किया गया है। ई रिक्शा -ऑटो बहुबाजार चौक होते हुए कर्बला चौक से मिशन चौक -प्लाजा चौक-न्यूक्लियस मॉल होते हुए रातू रोड जायेंगे। ई रिक्शा -ऑटो का परिचालन बहुबाजार और कांटाटोली के बीच बंद रहेगा। हालाँकि रातू रोड-लालपुर-डंगराटोली होते हुए ई रिक्शा और ऑटो कांटाटोली-बहुबाजार-सिरमटोली-सुजाता की ओर जा सकेंगे। स्कूल बसों के रूट में बदलाव नहीं किया गया है।

कांटाटोली फ्लाईओवर का निर्माण बहुबाजार तक पूरा होने के बाद दूसरे चरण में सुजाता-सिरमटोली से होते हुए जाने वाले कार -बाइक को बहुबाजार से डायवर्ट किया जायगा। बिशप स्कूल से बसरतोली के रस्ते में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

224 करोड़ के लागत से बनने वाले कांटाटोली फ्लाईओवर का निर्माण 2024 तक किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *