अब भाजपा सांसद ने हेमंत सोरेन के भाई की विधायकी जाने का दिया संकेत
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई और दुमका से विधायक बसंत सोरेन की विधायकी पर भी खतरा मंडराने लगा है। अभी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मामले में राज्यपाल ने आधिकारिक रूप से कोई फैसला नहीं सुनाया है वहीँ बसंत सोरेन के खनन मांमले में ही चुनाव आयोग ने अपना मंतव्य राज्यपाल को भेज दिया है।
दुमका विधायक बसंत सोरेन की विधायकी भी रद्द होने की आशंका है। भाजपा नेता और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर लिखा “बसंत भैया भी गयो” । बसंत सोरेन ने माइनिंग लीज लेने की जानकारी छिपायी थी जिसकी शिकायत भाजपा ने चुनाव आयोग से की थी।
भाजपा से बताया था की बसंत सोरेन ने माइनिंग लीज लेने की जानकारी छुपाई थी । बसंत सोरेन पश्चिम बंगाल की कंपनी चन्द्रा स्टोन के मालिक दिनेश कुमार सिंह के बिजनेस पार्टनर हैं।
सोरेन भाइयों के लीज मामले में चुनाव आयोग के भेजे मंतव्य पर राज्यपाल के आधिकारिक जानकारी के बाद ही लीज मामले में सजा की जानकारी मिलेगी।
Leave a Reply