रांची : झारखण्ड में स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर काम करने वालों के लिए खुशखबरी है। स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर कार्य करने वालों को लेकर झारखण्ड सरकार ने बहुत बड़ा फैसला लिया है। स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर कार्य करने वाले संविदाकर्मियों की नौकरी को नियमित करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इस आलोक में विभाग के उपसचिव ध्रुव प्रसाद ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के अभियान निदेशक को पत्र लिखकर संविदा कर्मियों का विस्तृत प्रतिवेदन मांगा है। इसके लिए 22 जनवरी तक जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है।
स्रोत : दैनिक भास्कर रांची
Leave a Reply