Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

झारखण्ड में अब बीमार पशुओं के लिए शुरू होगा 236 एम्बुलेंस

animal-ambulance-jharkhand

रांची : राज्य सरकार पशुओं को बेहतर पशु चिकित्सा देने के लिए राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालय में मोबाइल वेटनरी का संचालन करने वाली है। कृषि मंत्री श्री बादल ने कहा कि इस कार्य के लिए EMRI ग्रीन हेल्थ सर्विसेज का चयन किया गया है यह एजेंसी देश के अन्य राज्यों में भी इस तरह का कार्य करता आ रहा है। इनके सहयोग से राज्य सरकार राज्य के पशुधन की सेहत की बेहतरी के लिए कार्य कर सकेगी। इसे लेकर नेपाल हाउस स्थित झारखंड स्टेट इंप्लीमेंटिंग एजेंसी फॉर कैटल एंड बफैलो डेवलपमेंट, राँची के सीईओ श्री प्रवीण झा और EMRI ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के निदेशक श्री के कृष्णम राजू के बीच MOU किया गया।

श्री बादल ने बताया कि विभाग द्वारा आधुनिक सुविधाओं से लैस 236 एम्बुलेंस खरीदे जा रहे हैं, जो ग्रामीणों के पालतू पशुओं की चिकित्सा संबंधी समस्या के समाधान के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि मोबाइल वेटनरी के लिए सरकार जल्द ही एक हेल्पलाईन नंबर जारी करेगी।

श्री बादल ने कहा कि EMRI ग्रीन हेल्थ सर्विसेज द्वारा इस योजना के तहत पशु शल्य चिकित्सक, पैरावेट, ड्राइवर सहित आधुनिक सुविधाओं से लैस 236 एम्बुलेंस कार्यरत रहेंगे। इससे राज्य के किसानों और उनके पशुओं को तो लाभ मिलेगा ही साथ ही साथ पशु शल्य चिकित्सक, पैरावेट, ड्राइवर की नियुक्ति से रोजगार के भी अवसर मिलेंगे।

इस अवसर पर कृषि एवं पशुपालन विभाग के सचिव श्री अबू बक्कर सिद्दीख ने बताया कि EMRI ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के साथ एम्बुलेंस एक्सटेंसन सर्विस के लिए MOU किया गया है। इनके द्वारा पशुचिकित्सा किसानों के घर पर पहुंचकर किया जाएगा। साथ ही जो टॉल फ्री नंबर जारी किया जाएगा उसपर कॉल आने के आधे घंटे के अंदर एम्बुलेंस किसानों के घरों पर जा कर पशुओं का इलाज करेगी। इस कार्य के लिए सेंट्रलाइज्ड कॉल सेंटर बने होंगें और साथ ही प्रत्येक प्रखंड में एक एम्बुलेंस उपलब्ध रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *