Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

गुड़ न्यूज़ : 35 की आयु के बाद भी कर सकेंगे नर्सिंग का कोर्स

नर्सिंग फील्ड में करियर बनाने वालों के लिए अच्छी खबर है। अगर आप भी नर्सिंग का कोर्स करना चाहते थे और ऐज लिमिट के कारण नर्सिंग का कोर्स नहीं कर सके और नर्स बनने का आपका सपना टूट गया गया था तो अब आपके लिए खुशखबरी है। अब देश के सभी नर्सिंग कॉलेजों में अधिक उम्र होने पर भी नर्सिंग का कोर्स करने का मौका मिलेगा।

हिंदुस्तान अख़बार के खबर के अनुसार नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया (एनसीआई) ने बड़ा फैसला करते हुए एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक-बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक डिप्लोमा और नर्स प्रैक्टिसनर कोर्स में प्रवेश लेने के लिए उम्र की अधिकतम सीमा को हटा दिया है। अभी तक इन कोर्स में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 17 और अधिकतम 35 साल तक थी। नए आदेशों के बाद 17 साल से ऊपर किसी भी उम्र के विद्यार्थी नर्सिंग कोर्स में दाखिला ले सकेंगे। यानी अब 35 साल के अधिक उम्र के लोग भी नर्सिंग की पढ़ाई कर सकेंगे और नर्स बन सकेंगे।

यह खबर देश के साथ झारखण्ड के लोगों के लिए भी एक बड़ी खबर है क्योंकि झारखण्ड से अधिकतर युवक युवतियां नर्सिंग फील्ड में करियर बनाना पसंद करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *