अब झारखण्ड में किसी भी पुलिसकर्मी की दुर्घटना में मौत या स्थायी पूर्ण विकलांगता की स्थिति में 50 लाख की राशि दिया जायगा। स्थायी आंशिक विकलांगता पर 30 लाख और वायुयान दुर्घटना में मौत पर 1 करोड़ रूपये की राशि मिलेगी। व्यक्तिगत दुर्घटना में मौत पर आश्रित बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख तथा अविवाहित बच्चियों की विवाह के लिए भी 10 लाख रुपए देने का प्रावधान किया गया है। नक्सल हिंसा या उग्रवादी, अपराधियों के द्वारा हमलों में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के आश्रितों को अतिरिक्त 10 लाख का दिया जाएगा।
सोमवार को डीजीपी अजय कुमार सिंह की उपस्थिति में पुलिस सैलरी पैकेज के लिए राज्य पुलिस मुख्यालय में एसबीआई के साथ MOU पर हस्ताक्षर किया गया। पुलिस की ओर से डीआईजी बजट डॉ शम्स तबरेज और एसबीआई की तरफ से देवेश मित्तल, डीजीएम रांची ने हस्ताक्षर किए। साभार हिंदुस्तान न्यूज़ पेपर
Leave a Reply