रांची : झारखण्ड की गरीब महिलाओं के लिए झारखण्ड सरकार एक नयी योजना लाने जा रही है। इस योजना का नाम है “मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वावलंबन योजना” । इस योजना के तहत राज्य की सभी वर्ग के गरीब महिलाओं को जिनका उम्र 25 वर्ष से 50 वर्ष के बीच हैं उन्हें 1000 रुपया प्रतिमाह दिया जायगा। इस योजना से गरीब और जरुरतमंद महिलाओं को आर्थिक सहायता मिलेगी। “मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वावलंबन योजना” बहुत जल्द यानी 1 जुलाई से शुरू किया जा सकता है। इस योजना के लिए एक जुलाई से कैंप लगाकर लाभुकों से आवेदन लिया जायगा और अगस्त महीने से लाभुकों के खाते में प्रोस्ताहन राशि मिलने लगेगी। इसकी जानकारी गुरूवार को मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन ने प्रोजेक्ट भवन में दी है ।
झारखण्ड की 38 से 40 लाख महिलाएं “मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वावलंबन योजना” के दायरे में आ सकती है। इस योजना सरकार का 4000 करोड़ रूपये से ज्यादा सालाना खर्च होने का अनुमान है।
Leave a Reply