रांची : झारखंड बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर है। कोडरमा-वैशाली बीच मेमू ट्रेन शुरु होने जा रही है। इससे बुद्धा सर्किट और टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को गया से इस ट्रेन का उद्घाटन कर सकते हैं।
इस ट्रेन से बौद्ध धर्म के तीर्थयात्री प्रमुख तीर्थ स्थल गया, बोधगया, राजगीर और वैशाली की यात्रा कर सकते हैं।
यह ट्रेन वैशाली से प्रारंभ होकर हाजीपुर, सोनपुर, पाटलिपुत्र, पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर, फतुहा, बख्तियारपुर, बिहारशरीफ, नालंदा, राजगीर, तिलैया, गया, गुरपा होते हुए कोडरमा तक जाएगा।
ट्रेन संख्या 63383 (वैशाली-कोडरमा मेमू) – सुबह 5:15 बजे वैशाली से प्रारंभ होकर दोपहर 3:15 बजे कोडरमा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 63384 (कोडरमा-वैशाली मेमू) शाम 4:45 बजे कोडरमा से चलकर अगली सुबह 2:45 बजे वैशाली पहुंचेगी।
Leave a Reply