रांची : अब छात्रों को जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। अब झारखण्ड के सभी सरकारी और निजी विद्यालय में जाति प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को विधानसभा में यह घोषणा की । स्कूल में जाति प्रमाण पत्र जारी करने वाला झारखंड पहला राज्य होगा ।
सीएम हेमंत सोरेन ने सदन में बताया की 29 दिसंबर के बाद सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में विशेष अभियान चलाकर जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।
शीतकालीन सत्र के दौरान भाजपा एमएलए नीलकंठ सिंह मुंडा के सवालों के जवाब में मुख्यमंत्री ने ये बातें कही।
श्री मुंडा ने सदन में कहा था कि आदिवासी, पिछड़ी और अनुसूचित जाति के बच्चों को जाति प्रमाण पत्र बनाने में काफी परेशानी होती है जबकि बांग्लादेश से आए घुसपैठियों का जति प्रमाण पत्र बन जाता है। उन्हें चिन्हित कर उनके जाति प्रमाण पत्रों को रद्द करना चाहिए।
- ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल (टीएसी) के फैसले के बाद स्कूली शिक्षा एवं सारक्षता विभाग ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
- कक्षा एक से 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों जाति प्रमाण पत्र बनेगा
- सभी डीईओ और डीएसई को एक फॉर्मेट उपलब्ध कराया गया है। तीन महीने में इस कार्य को पूरा करना है।
- टीएसी ने एक निर्णय में कहा था कि जो जाति प्रमाण पत्र बनेगा, उसकी वैधता उम्रभर रहेगी।
Leave a Reply