Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

अजीम प्रेमजी फाउंडेशन झारखंड में बनाएगा विश्वविद्यालय, 1400 करोड़ रुपए होंगे खर्च, डेढ़ सौ एकड़ में फैला होगा कैंपस

रांची : आज मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सीईओ श्री अनुराग बेहार ने मुलाकात की । उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि झारखंड में शिक्षा के विकास, गुणवत्ता युक्त शिक्षा और शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने में फाउंडेशन सक्रिय भूमिका निभाएगी । फाउंडेशन ने बताया कि श्री अजीम प्रेम जी झारखंड में शिक्षा के साथ स्वास्थ्य क्षेत्र के विकास के लिए योजना बना रहे हैं । मुख्यमंत्री ने फाउंडेशन को सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिया ।

150 एकड़ में विश्वविद्यालय खोलने की योजना

फाउंडेशन ने झारखंड में एक विश्वविद्यालय खोलने की इच्छा जाहिर की। CEO श्री बेहार ने बताया कि इस विश्वविद्यालय को स्थापित करने पर लगभग 1200 से 1400 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। विश्वविद्यालय का कैंपस लगभग 150 एकड़ जमीन में फैला होगा। यहां विद्यार्थियों को रोजगार परक और गुणवत्ता युक्त शिक्षा दिया जाएगा । पिछले दिनों मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के साथ विप्रो कंपनी के श्री अजीम प्रेमजी की ऑनलाइन बातचीत के दौरान जिन विषयों पर चर्चा की थी, उसी कड़ी में यहां विश्वविद्यालय खोलने की मंशा फाउंडेशन ने जताई है।

प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा होगा बेहतर

उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा को बेहतर बनाने में फाउंडेशन सहयोग करेगी। सरकार के द्वारा जिन विद्यालयों को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित किया जा रहा है, वहां की जरूरतों को पूरा करने में फाउंडेशन हर संभव मदद करेगी ।

फाउंडेशन से स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग करने की मुख्यमंत्री ने की मांग

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य क्षेत्र को बेहतर और सुदृढ़ बनाने की दिशा में फाउंडेशन सहयोग करे। ताकि, यहां के लोगों को अपने ही राज्य में उच्च कोटि की चिकित्सीय सुविधा मिल सके और उन्हें इलाज के लिए बड़े शहरों और दूसरे राज्य जाने की जरूरत नहीं पड़े।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय कुमार चौबे, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सीईओ श्री अनुराग बेहार और फिया फाउंडेशन के श्री जॉनसन टोपनो मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *