Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

झारखण्ड : एक रूपये में सरकार कर रही 50 हज़ार की ऋण माफ़ी

झारखण्ड सरकार एक रूपये में किसानों की ऋण की माफ़ी कर रही है।

कृषि मंत्री ने बताया की #झारखंडकृषिऋणमाफ़ीयोजना में वित्तीय वर्ष 2020-21 और 2021-22 में आज तक 3,38,237 लाभुक द्वारा प्रज्ञा केंद्र में E-KYC किया गया है जिसके उपरांत कुल 3,08,492 लाभुक के लिए rs 1228.85 cr की ऋण माफ़ी की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है।

एक रूपये के भुगतान पर पचास हज़ार की ऋण माफ़ी की जा रही है।

इस योजना का लाभ लेने के लिए योजना की वेबसाइट के जरिये पंजीकरण करा सकते है। किसान इस वेबसाइट में आधार नंबर डालकर अपनी ऋण माफ़ी संबधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

https://jkrmy.jharkhand.gov.in/search

झारखंडकृषिऋणमाफीयोजना अंतर्गत सभी रैयत और गैर रैयत का कृषि ऋण माफ किया जाएगा। अपने पास के प्रज्ञा केंद्र में जाकर ₹1 आवेदन शुल्क देकर खाता जांच कराएं। इस योजना का लाभ एक परिवार से किसी एक ही व्यक्ति को मिलेगा।

31 मार्च 2020 तक के मानक फसल पर 50 हज़ार तक की ऋण की माफ़ी की जाएगी। आवेदक के पास मानक ऋण फसल खाता, किसान क्रेडिट होना चाहिए। आवेदक को अल्प अवधि फसल ऋणधारक होना चाहिए।

इस योजना के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।https://jkrmy.jharkhand.gov.in/default?lb=en

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *