Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

निवारणपुर हत्याकांड : तीनों आरोपी गिरफ्तार, महज ₹900 के लिए कर दी हत्या

रांची : रांची के निवारनपुर में डिलीवरी ब्वॉय की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ईटीवी भारत के अनुसार पुलिस सीसीटीवी से मिली तस्वीरों से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. निवारण पुर के पास गुरुवार सुबह 9:00 बजे तीनों आरोपियों ने मिलकर डिलीवरी ब्वॉय की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. आरोपियों ने खुलासा किया कि ₹900 लूटने के लिए डिलीवरी बॉय मनोहर किशन की हत्या कर दी. वे नशा करने और ब्राउन शुगर लेने के आदि थे.

तीनों अपराधी नशे का सामान खरीदने के लिए पैसे लूटने के फिराक में थे और और डिलीवरी बॉय से पैसे लूटने की कोशिश की. विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी दे सकती है.

News Source: https://www.etvbharat.com/hindi/jharkhand/city/ranchi/three-criminals-arrested-in-ranchi-involved-in-delivery-boy-murder-case/jh20211231142800253

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *