सिंदरी:- धनबाद एवं झरिया को सिंदरी से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क विगत कई माह से जर्जर स्थिति में है. इस मार्ग से हर्ल सही ए०सी०सी० के सैकड़ो भारी वाहनों के साथ छोटे मोटे सवारी वाहन भी दौड़ते है और सड़क की स्थिति काफी जर्जर जिसके कारण आए दिन दुर्घटना होते रहता है. आज सिंदरी के सुशांत महतो ने अनोखे तरीके से इसका विरोध किया. उन्होंने बिना किसी भीड़ के कोरोना नियमो का पालन करते हुए शांति पूर्वक सड़क के बीचो-बीच बैठ कर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हेलमेट पहन कर सरकार को उनके कार्य को याद कराया.
उन्होंने ने कहा कि सरकार बिना हेलमेट पहने व्यक्ति से जुर्माना वसूलती है,प्रदूषण प्रमाण पत्र न होने पर जुर्माना वसूलती है. वाहन बीमा,वाहन कागजात,ड्राइविंग लाइसेंस न होने पर जुर्माना वसूलती है तो फिर सड़क क्यों नही बनवाया जा रहा हैं. सुरक्षा सिर्फ हेलमेट पहनने से होती है क्या सड़क खराब होने से आये दिन लोग दुर्घटना के शिकार से अकाल मृत्यु हो जाती है. सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए और जल्द से जल्द जर्जर हुए सड़क की मरम्मत करानी चाहिए. बताते चले कि यह सड़क मार्ग पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में भारी वाहन चलते है. सुशांत ने कहा कि जहाँ भी इस प्रकार समस्या होगा मैं लोगो की खड़ा हूँ औऱ शांति पूर्वक विरोध कर के सोयी हुई सरकार को जगाने का काम करूंगा
Leave a Reply