रांची : झारखंड सचिवालय के 956 पदों में भर्ती के लिए आज से लिंक खुल गया है। झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग ने लिंक लाइव कर दिया है। अगर आप ने 2019 में आवेदन दिया था तो आपको दोबारा भेज देना नहीं पड़ेगा. आप उसी रजिस्ट्रेशन नंबर से और अपनी जन्मतिथि अंकित कर फॉर्म भर सकते हैं.
1 ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ की तिथि : 15 जनवरी 2022 11:00 पूर्वाह्न
2 ऑनलाइन आवेदन समाप्त की तिथि :14 फरवरी 2022 – 11:59 PM (मध्यरात्रि)
3 परीक्षा शुल्क हेतु अंतिम तिथि : 16 फरवरी 2022 – 11:59 PM (मध्यरात्रि)
4 फ़ोटो, हस्ताक्षर प्रविष्ट करने तथा ऑनलाइन आवेदित आवेदन का प्रिंट प्राप्त करने की अंतिम तिथि : 18 फरवरी 2022 – 11:59 PM (मध्यरात्रि)
5 आवेदन की प्रविष्टियों में संशोधन कि अंतिम तिथि : 21 फरवरी 2022 – 11:59 PM (मध्यरात्रि)
6 आवेदन शुल्क : UR (Unreserved),EWS,EBC-I, BC-II – 100 RS (Indian Rupees) और SC, ST- 50 RS (Indian Rupees) एवं PWD Jharkhand Candidates (NO FEE)
आवेदन के लिए लिंक : https://www.jsscjharkhand.com/jsscadvt052021/
आवेदन करने से पहले विज्ञापन देखें : http://www.jssc.nic.in/sites/default/files/New_Brochure%20JGGLCCE-2021.pdf


Leave a Reply