रांची : झारखंड में 26 जनवरी से राशनकार्ड धारियों को पेट्रोल में ₹25 की सब्सिडी देने की योजना है. लेकिन इस योजना में एक झोल भी है. राज्य में सभी राशन कार्ड धारियों को इसका लाभ नहीं मिलने वाला है. हां, अगर आपके पास हरा या गुलाबी राशन कार्ड है तो पेट्रोल में ₹25 की सब्सिडी मिलेगी. अन्य राशन कार्ड जैसे लाल और पीले कार्ड धारियों को इसका लाभ नहीं मिलेगा.
झारखंड के रहने वाले कार्डधारी जिनके पास हरा या गुलाबी राशन कार्ड है और जिनके नाम से झारखंड में वाहन निबंधित है वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इस योजना का लाभ देने के लिए मोबाइल एप्स का निर्माण किया जा रहा है.
आवेदन के जरिए प्राप्त राशनकार्ड धारियों के डाटा एप्स में एंट्री जाएगी. सूची के सत्यापन के बाद लाभुकों के खाते में ढाई ₹250 आप भेजे जाएंगे.
रांची डीसी ने अधिकारियों को लाभुकों का डाटाबेस तैयार करने का निर्देश दिया है जिनके पास हरा या गुलाबी राशन कार्ड है. ग्रामीण क्षेत्र के राशन कार्डधारी वीडियो और शहरी क्षेत्र के कार्डधारी सीओ के पास आवेदन देंगे जिन का डाटाबेस संबंधित अधिकारी द्वारा तैयार किया जाएगा.
राशन कार्ड धारियों की एंट्री मोबाइल ऐप में की जाएगी. लाभुकों का डाटा सबसे पहले डीटीओ लॉगिन में जाएगा. डीटीओ यह जांच करेंगे कि वाहन आवेदक के नाम पर रजिस्टर्ड है या नहीं. इसके बाद डाटा जिला खाद्य आपूर्ति विभाग की लॉगिन में जाएगा, वहां यह जांच की जाएगी कि आवेदक के नाम से राशन कार्ड है या नहीं, या फिर आवेदक का नाम राशन कार्ड में है या नहीं. जांच द्वारा सत्यापित होने के बाद लाभुकों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ढाई ₹250 भेजी जाएगी.
मुख्यमंत्री द्वारा 26 जनवरी को इस योजना का शुभारंभ किया जाएगा. योजना के तहत गुलाबी और हरा राशन कार्ड लाभुक परिवार जिनके पास राज्य में निबंधित दो पहिया वाहन है. उन्हें पेट्रोल सब्सिडी के रूप में डीबीटी के माध्यम से ₹250 प्रति माह उपलब्ध कराया जाएगा जाना है.
सभी राशनकार्ड धारियों को नहीं केवल इन्हें मिलेगा पेट्रोल में छूट

Leave a Reply