Ranchi : देवघर शहर के बारे में बताते हुए एक रैप सॉन्ग तैयार किया गया है. खास बात यह है कि इस रैप सॉन्ग के जरिए देवघर जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों को दिखाया गया है.
यूट्यूब चैनल अक्की रैप किंग ने “देवों के देव यह हैं महाराजा, मिलना है भोले से तो देवघर आजा” नमक रैप सॉन्ग तैयार किया है. इस सॉन्ग अक्षय ने गाया है और सौरव सुमन ने रैप किया है.
हेमू फोटोग्राफी के द्वारा देवघर सिटी का और टूरिस्ट पैलेस उनका बेहतरीन फिल्मांकन किया है जो देखने में अच्छा लगता है.
भगवान भोले और बाबा धाम पर बना या रैप सॉन्ग देवघर के टूरिस्ट पैलेस के साथ-साथ वहां के विकास को भी दिखाता है.
रैप सॉन्ग की बात करूं तो सुनने में यह तो इंटरेस्टिंग लगता है साथ ही वहां के टूरिस्ट पैलेस उनको देखना भी अच्छा लगता है.
इस रैप सॉन्ग में इन जब हम को कवर किया गया है- Baba Mandir, tower chowk , trikut parwat , rope way , basukinath , airport , nandan pahad , AIIMS deoghar etc
इन लोगों ने रांची धनबाद मुंगेर पटना फिर भी रैप सोंग बनाया है इनकी खासियत रेप सॉन्ग के माध्यम से शहरों के फेमस स्थानों को दिखाना है.
आप भी सुनिए इस रैप सॉन्ग को और बताइए आपको कैसा लगा
Leave a Reply