Ranchi : कोरोना महामारी के कारण 22 महीनों से बंद झारखंड के सभी स्कूल फरवरी महीने से खुल जाएंगे. शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने निजी स्कूल संचालकों से बैठक के दौरान आश्वासन दिया कि फरवरी महीने के दूसरे सप्ताह से झारखंड के सभी स्कूल और कॉलेज खोल दिए जाएंगे.
हालांकि उन्होंने स्कूल खोलने की तिथि नहीं बताई है और इस पर निर्णय आपदा प्रबंधन के बैठक में लिया जाएगा.
उम्मीद है कि फरवरी के दूसरे सप्ताह से झारखंड के सभी स्कूल और कॉलेज नियमित रूप से खोल दिए जाएंगे. शिक्षा मंत्री श्री जगरनाथ महतो ने स्कूल संचालकों के साथ बैठक में फरवरी महीने से स्कूल खोलने पर अपनी सहमति दे दी है.
स्कूल संचालकों ने शिक्षा मंत्री को बताया कि 22 महीने से स्कूल बंद है और ऐसे में छात्रों के साथ साथ शिक्षकों पर भी इसका विपरीत असर पड़ रहा है. स्कूल बंद होने से शिक्षकों की रोजी-रोटी पर संकट आ गया है. अगर इसको नहीं खुले तो उनकी स्थिति और बुरी हो सकती है. स्कूल बंद रहने से कई शिक्षक बेरोजगार हो जाएंगे.
फरवरी के दूसरे सप्ताह से खुलेंगे झारखंड के सभी स्कूल और कॉलेज, शिक्षा मंत्री ने दी हरी झंडी

Leave a Reply