Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

बजट 2022 : क्या सस्ता और क्या महंगा

बजट पेश करती वित् मंत्री निर्मला सीतारमण

दिल्ली : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अपना चौथा बजट पेश किया। वित् मंत्री ने इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स में छूट देने का एलान किया है। मोबाइल फोन चार्जर, मोबाइल फोन कैमरा लेंस, ट्रांसफॉर्मर की डोमेस्टिक मैन्युफैकचरिंग को बढ़ावा देने के लिए कस्टम ड्यूटी में छूट देने की घोषणा की है। इससे मोबाइल फोन सस्ते होने की उम्मीद है। रत्न और आभूषण पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 5 फीसदी कर दी गई है। आर्टिफिसियल ज्वैलरी पर कस्टम ड्यूटी 400 रुपये प्रति किलो किया गया है, इससे आर्टिफिसियल जेवेलरी सस्ते होंगे।

सस्‍ता

  • मोबाइल चार्जर सस्ता होगा
  • जूते-चप्पल सस्ते होंगे
  • खेती का सामान सस्ता होगा
  • हीरे के गहने सस्ते होंगे
  • मोबाइल फोन, कपड़ा, चमड़ा
    -स्टील, कॉपर, सोना, चांदी, प्लेटिनम
  • विदेश से आने वाली मशीने सस्ती होंगी

महंगी होंगी छतरियां
तेज धुप बारिश से आम आदमी को बचाने वाली छतरियां अब से महंगी हो जाएंगी। केंद्र सरकार ने इस बजट में छातों पर टैक्स को बढ़ाकर 20% कर दिया है। छाता बनाने के कलपुर्जों पर मिलने वाले टैक्स छूट को खत्म कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *