नई दिल्ली : टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई ) के आंकड़ों के मुताबिक रिलायंस जिओ के मोबाइल ग्राहक में भारी कमी आयी है। ट्राई के जारी आकड़े के अनुसार दिसंबर 2021 में रिलायंस जियो ने लगभग अपने 1.29 करोड़ वायरलेस ग्राहकों को खो दिया। अब रिलायंस जियो के पास ग्राहकों की संख्या घटकर 41.57 करोड़ रह गई है। शुरुवाती दौर में सस्ता डेटा के नाम पर करोड़ो ग्राहक बनाने वाले रिलायंस जिओ ने दिसम्बर तक अपनी टैरिफ प्लान को कई गुणा महंगा कर दिया है। 84 दिन वाले प्लान को 719 तक ले रहा है।
अन्य टेलिकॉम कम्पनी वोडाफोन आईडिया के भी ग्राहक दिसंबर 2021 में 6.14 लाख कम हो गए और उसके पास 26.55 करोड़ ग्राहक बचे हैं।
लेकिन एयरटेल के पास 4.75 लाख ग्राहक बढ़ गए, जिससे उसके मौजूदा वायरलेस यूजर्स की संख्या बढ़कर 35.57 करोड़ हो गई है।
यानी कुल मिलकर बात करें तो दिसंबर में टेलीकॉम कंपनियों ने टैरिफ प्लान महंगा कर दिया था उसके बाद भारत में मोबाइल ग्राहकों की संख्या में कमी आयी है। TRAI के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2021 के दौरान मासिक आधार पर मोबाइल ग्राहकों की संख्या में 1.28 करोड़ की गिरावट हुई है।
Leave a Reply