Ranchi : झारखंड के बच्चे अब स्कूल जाएंगे. विशेषकर छोटे बच्चे जो क्लास वन से लेकर क्लास 5 में पढ़ते हैं. 17 मार्च 2020 से ही इन बच्चों का स्कूल बंद था. क्लास 6 से 12:00 तक के बच्चों के लिए झारखंड में विद्यालय खुले थे लेकिन तीसरे लहर को देखते हुए पुनः बंद कर दिया गया था. अब 4 जनवरी से सभी बच्चे स्कूल जा सकेंगे. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने अधिसूचना जारी कर 4 फरवरी से झारखंड में सभी स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है.
स्कूलों को सरकारी दिशा निर्देश के अनुसार ही खोला जाएगा. जैसा कि आपदा प्रबंधन के बैठक में निर्णय लिया गया था कि 17 जिलों में क्लास वन से लेकर क्लास 12 तक कक्षाएं चलेंगी और 7 जिलों में 9 से लेकर 12वीं तक के क्लास का संचालन होगा.
स्कूली साक्षरता एवं शिक्षा विभाग ने 17 जिलों में क्लास वन से लेकर क्लास बारहवीं तक कक्षाएं संचालन करने का अनुमति दिया है. अब इन जिलों में छोटे बच्चे भी स्कूल जा सकेंगे. अब धनबाद, दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, हजारीबाग, जामताड़ा, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़, पलामू, रामगढ़, साहिबगंज और पश्चिमी सिंहभूम जिले में क्लास 1 से लेकर 12वीं तक के विद्यालय खुल जाएंगे.
स्कूली साक्षरता एवं शिक्षा विभाग ने 7 जिलों में नौवीं से बारहवीं तक स्कूल संचालन करने का अनुमति दिया है. इन 7 जिलों में रांची, पूर्वी सिंहभूम, देवघर चतरा, सिमडेगा, सरायकेला खरसावां एवं बोकारो है.
विद्यालय बच्चों को उनके अभिभावक की अनुमति के बाद ही स्कूल बुला सकते हैं. साथ ही पहले की भांति ऑनलाइन क्लास भी चलते रहेंगे.
झारखंड में 4 फरवरी से खुलेगा स्कूल, अधिसूचना जारी

Leave a Reply