रांची : अगर आप अग्निवीर बनना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। युवाओं के लिए भारतीय वायुसेना में सेवा देने का सुनहरा अवसर है। वायुसेना में अग्निवायु बन कर देश की सेवा कर सकते हैं।
भारतीय वायुसेना ने अग्निवीरवायु 01/2024 में भर्ती की तारीख की घोषणा कर दी है। भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 27 जुलाई 2023 से 17 अगस्त 2023 तक किया जा सकता है। वहीं भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा 13 अक्टूबर 2023 से शुरू होगी।
शैक्षणिक योग्यता के अंतर्गत उम्मीदवार 12वीं कक्षा में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। अंग्रेजी विषय में भी 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देने होंगे।
27 जून 2003 से 27 दिसंबर 2006 तक (दोनों तिथि को लेकर) जन्म लेने वाले युवा उम्मीदवार भारतीय वायु सेना के अग्निवीरवायु भर्ती 01/2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर रिलीज़ किया गया है।
Leave a Reply