Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

वायु सेना में अग्निवीर म्यूजिशियन बनने का मौका, 11 मई 2025 तक करें आवेदन

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने अग्निवीर वायु (म्यूजिशियन) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा है। इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 21 अप्रैल से 11 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। म्यूजिशियन के पद आदेवन देने के लिए Indian Air Force की Official वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर विजिट कर आवेदन फॉर्म भरना होगा। आवेदन के बाद केवल रजिस्टर्ड उम्मीदवारों को ही प्रोविजनल एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा। इस एडमिट कार्ड को लेकर अग्निवीर रैली में भाग ले पाएंगे ।

दिल्ली और बेंगलुरू में होगा भर्ती रैली
रैली का आयोजन 10 जूनसे 18 जून के बीच 2 एएससी, रेसकोर्स कैंप, एयरफोर्स स्टेशन न्यू दिल्ली और 7 एएससी, No.1 कुब्बोन रोड, बेंगलुरु में किया जायेगा।

आवेदन के लिए नियम और शर्ते

उम्मीदवार को अविवाहित होना चाहिए।

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं की परीक्षा पास होना चाहिए।

उम्मीदवारों को संगीत में दक्षता के साथ-साथ गायन में टेम्पो, पिच और सटीकता होनी चाहिए।

संगीत वाद्ययंत्रों का भी अच्छा ज्ञान होना चाहिए तथा अभ्यर्थियों को बांसुरी, बांसुरी/पिकोलो, ओबो, शहनाई आदि की समझ होनी चाहिए।

किसी मान्यता प्राप्त संगीत संस्थान जैसे टीसीएल या आरएसएम, केएम म्यूजिक कंजर्वेटरी, बैंगलोर स्कूल ऑफ म्यूजिक, टीएसएम, जीएमआई, बर्कली स्कूल ऑफ म्यूजिक आदि से किसी भी वाद्ययंत्र में ग्रेड 5वीं या समकक्ष या उससे ऊपर का संगीत अनुभव का प्रमाण पत्र होना चाहिए।

या हिंदुस्तानी और कर्नाटक शास्त्रीय संगीत प्रस्तुत करने वाले अभ्यर्थियों के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संगीत में डिप्लोमा
या समकक्ष या विभिन्न कार्यक्रमों में दिए गए परफॉर्मेंस सर्टिफिकेट/पुरस्कार होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *