Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

बिना परीक्षा 600 कक्षपालों की होगी नियुक्ति, इंटरव्यू से होगा चयन

झारखंड की जेलों में कक्षपाल की नियुक्ति की होने वाली है। कुल 600 पदों पर कक्षपालों की भर्ती होगी।

योग्यता
इस में नियुक्ति का अवसर पूर्व सैनिकों को मिलेगा। इन्हें अनुबंध के आधार पर नियुक्त किया जायगा।

चयन
इन पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा नहीं ली जायगी। डायरेक्ट इंटरव्यू से नियुक्ति किया जायगा जो एक साल के लिए होगा और विभाग अपने अनुसार कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ा भी सकता है।

सैलरी
चयनित कक्षपालों को एकमुश्त 20 हजार रुपये वेतन मिलेगा। अगर सेवा विस्तार होता है तो सैलरी आठ प्रतिशत बढ़ेगा।

उम्र
1 जून 2023 को आवेदकों की उम्र 55 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। चयन में कम उम्र वालों एवं ड्राइवर, कंप्यूटर ऑपरेटर और अन्य तकनीकी योग्यता रखने वाले पूर्व सैनिकों को नियुक्ति में प्राथमिकता दी जाएगी।

कहाँ होगी नियुक्ति
चयनित कक्षपालों को प्रशिक्षण के बाद केंद्रीय कारा, मंडल कारा या उप काराओं में कार्य के लिए भेजा जाएगा।

जब तक इन पदों पर स्थाई नियुक्ति नहीं हो जाती तबतक अनुबंध पर कक्षपाल की नियुक्ति की यह व्यवस्था तब तक जारी रहेगी ।

साक्षात्कार की तारीख
26 और 27 जुलाई : बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार रांची
4 अगस्त : केंद्रीय कारा दुमका
11 अगस्त : लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा हजारीबाग
18 अगस्त : केंद्रीय कारा जमशेदपुर

इंटरव्यू देने वाले ध्यान दे
समय : सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक इंटरव्यू लिया जायगा।
स्वास्थ्य एवं शारीरिक जांच परीक्षण होगा।
आवेदकों को सभी मूल प्रमाण पत्र लेकर जाना होगा।
डिस्चार्ज कार्ड, पहचान पत्र, शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र और सभी की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी लेकर जाना है।
45 रुपये का डाक टिकट लगा हुआ लिफाफा जिसमें खुद का पता लिखा हो जमा करना होगा।
आवेदन पत्र पर फोटो के साथ दो और पासपोर्ट साइज फोटो भी लाने होंगे।

साभार : दैनिक भास्कर रांची

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *