Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

जेबीवीएनएल देगा उर्जा साथी बनकर कमाने का मौका

रांची : अगर आप झारखण्ड के ग्रामीण क्षेत्र में रहते है तो आपको कमाई का एक मौका मिलने जा रहा है। जेबीवीएनएल झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को कमाने का मौका दे रहा है। युवा ऊर्जा साथी बन कर रोजगार से जुड़ रहे हैं।

पहले चरण में झारखंड के 11 जिलों (गोड्डा, गढ़वा, गुमला, गिरिडीह, कोडरमा, सिमडेगा, साहिबगंज, पलामू, देवघर और सरायकेला खरसावां ) के 1152 पंचायतों में ग्रामीणों को ऊर्जा साथी के रूप में काम करने का मौका दिया जा रहा है। ऊर्जा साथी के रूप में काम करने कर्मी को क्षेत्र के प्रति ट्रांसफार्मर से जुड़े उपभोक्ताओं की बिलिंग करना और उसकी वसूली करना है। इस कार्य के लिए जेवीवीएनएल प्रति उपभोक्ता 6 रूपया 39 पैसे का भुगतान करेगी। साथ ही 70 से 80 प्रतिशत तक बिलिंग करने पर एक प्रतिशत का कमीशन मिलेगा। 90 प्रतिशत से अधिक बिलिंग करने पर 2 प्रतिशत तक कमीशन देने का प्रावधान है।

ऊर्जा साथी के लिए योग्यता
दसवीं पास व्यक्ति। मोबाइल दुकान संचालक। इलेक्ट्रॉनिक दुकान संचालक। साइबर कैफे संचालक। एनजीओ के माध्यम से बिलिंग करने वाले लोग।

आवेदन की प्रक्रिया
अहर्ता पूरी करने वाले निर्धारित प्रपत्र में आवेदन भरकर अपने संबंधित विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय में सहायक विद्युत अभियंता के पास आवेदन को जमा कर सकते हैं। आवेदन शुल्क ₹118 जमा करना होगा।

चयन प्रक्रिया
ग्रामीण ऊर्जा साथी का चयन ग्राम पंचायत से संबंधित विद्युत कार्यपालक अभियंता, सहायक विद्युत अभियंता और कनीय विद्युत अभियंता विमर्श कर किया जाएगा। प्राथमिकता के आधार पर सर्वप्रथम अनुसूचित जनजाति को चुना जा सकता है और उसके बाद अनुसूचित जाति और उसके बाद पिछड़ा वर्ग को प्राथमिकता दिया जायगा।

जमा करना होगा सिक्युरिटी मनी
चयनित ऊर्जा साथी को सिक्योरिटी राशि के रूप में ₹20 हज़ार रूपये संबंधित कार्यालय अभियंता के पास जमा करना होगा।

साभार : प्रभात खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *