Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

बेरोजगारों कमर कस लो, इस वर्ष 4500 पदों पर होगी भर्ती, सात परीक्षाओं का कैलेंडर हुआ जारी

Ranchi : झारखंड के बेरोजगार युवकों को कमर कस लेनी चाहिए और नियुक्ति परीक्षा की तैयारी में लग जाना चाहिए. क्योंकि इस वर्ष 2022 में करीब 4500 पदों पर नियुक्ति होना है. राज्य सरकार ने 4500 पदों पर नियुक्ति के लिए जेएसएससी को अनुशंसा कर दिया है. पहले ही कुछ पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. झारखंड के सीजीएल में 956 पदों में भर्ती के लिए आवेदन मांगा जा रहा है.

राज्य सरकार के अनुशंसा के आधार पर जेएसएससी ने 2022 के लिए नियुक्ति कैलेंडर जारी कर दिया है. झारखंड वैज्ञानिक सहायक प्रतियोगिता परीक्षा 2021, झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2021 एवं झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2021 पर पहले ही विज्ञापन निकाला जा चुका है. परीक्षाओं के आयोजन और परीक्षा फल के प्रकाशन में 3 महीने का समय निर्धारित किया गया है. वैज्ञानिक सहायक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन फरवरी में होगा और फरवरी के अंतिम सप्ताह में रिजल्ट का प्रकाशन भी हो जाएगा.

सीबीटी के माध्यम से होने वाली झारखंड वैज्ञानिक सहायक प्रतियोगिता परीक्षा 2021 का आयोजन फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में होगा और परीक्षा फल फरवरी माह के अंत तक आएगा.

झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2021 ओएमआर शीट पर लिया जाएगा. अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में परीक्षा शुरू होगी और जून माह के अंतिम सप्ताह में परीक्षा फल प्रकाशित किया जाएगा.

झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2021 सीबीटी के माध्यम से लिया जाएगा और यह परीक्षा अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में शुरू होगी और रिजल्ट जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में आ जाएगा.

इन सबके अलावा चार और नियुक्तियां होंगी. मई महीना के द्वितीय सप्ताह में इंटरमीडिएट स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2022 का आयोजन होगा और रिजल्ट अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह में प्रकाशित होगा. कंप्यूटर ज्ञान एवं कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग की आरता रखने वालों के लिए यह परीक्षा होगी. ओएमआर शीट पर होने वाली परीक्षा का विज्ञापन फरवरी महीने के दूसरे सप्ताह में आएगा.

मई के तीसरे सप्ताह में तकनीकी/ विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2022 का सीबीटी के माध्यम से होगा. इसका रिजल्ट अगस्त महीने के प्रथम सप्ताह में आएगा. इस नियुक्ति के लिए भी विज्ञापन फरवरी महीने के अंतिम सप्ताह में निकलेगा.

मई महीने के अंतिम सप्ताह में मैट्रिक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा 2022 का आयोजन होगा. परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी. मार्च के प्रथम सप्ताह में इसके लिए विज्ञापन निकलेगा और अगस्त के द्वितीय सप्ताह में रिजल्ट निकलेगा.

इंटरमीडिएट स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा 2022 का आयोजन जून महीने के प्रथम सप्ताह में होगा. परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी. सितंबर महीने के दूसरे सप्ताह में रिजल्ट निकल जाएगा. मार्च के अंतिम सप्ताह में इसके लिए विज्ञापन निकलेग


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *