Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

गढ़वा में बेरोजगार की मार झेल रहे युवाओं को एस. आई. एस. देगा रोजगार

गढ़वा : गढ़वा जिला प्रशासन के सहयोग से सिक्यूरिटी स्किल्स काॅन्सिल ऑफ इंडिया एवं सिक्यूरिटी एण्ड इन्टलिजेंस सर्विसेज लिमिटेड द्वारा गढ़वा जिले के सभी प्रखंड परिसर में बहाली कैंप लागाया जा रहा है। जिसमें जवानों का शारीरिक एवं लिखित परीक्षा के उपरांत उनका रजिस्ट्रेशन किया जाएगा और आवेदन फॉर्म शुल्क रुपए 500 रूपए लिया जाएगा, जिसकी जीएसटी सहित रसीद भी दी जाएगी। इसके बाद सभी चयनित उम्मीदवारों को सेन्ट्ल टेनिंग एकेडमी गढ़वा में 1 महीने का प्रशिक्षण प्रदान दिया जायेगा। ट्रेनिंग सेंटर में उनका डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन होने के बाद उन्हें 1 महीने की प्रशिक्षण के लिए ट्रेनिंग किट और भोजन के लिए अभ्यर्थी से शुल्क लिया जाएगा। वहाँ पर एक मास की भोजन, रहना और कीट उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें पी0 टी0, डी्ल , ड्रील थ्योरीे , औद्योगिक सुरक्षा भी0 आई0 पी0 सुरक्षा, प्राथमिक उपचार, फायर फाइटिंग, कम्प्यूटर, बैंक सिक्यूरिटी, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की सुरक्षा सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा इत्यादी का प्रशिक्षण प्रदान करके security & intelligence service ltd में 2200 कार्यस्थलों पर नौकरी उपलब्ध कराई जायेगी।

भर्ती शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए भर्ती रमेश कुमार जसवाल ने बताया की भर्ती होने के लिए शारीरिक रूप से स्वस्थ योग्य उम्मीदवार, मैट्रिक पास, उम्र 21 वर्ष से 37 वर्ष तक ही होनी चाहिए।

भर्ती अधिकारी ने आगे बताया कि जिले के बेरोजगार नवयुवको को चयन करके उन्हें प्रशिक्षण व रोजगार उपलब्ध कराया जायगा तथा उम्मीदवारों को प्रशिक्षण हेतू नियुक्ति पत्र दिया जायेगा।

प्रशिक्षण के उपरान्त सभी जवानों को एस. आई. एस. इंडिया लि0 जो आई0 एस0 ओ0 9001-2008 मानक विभाग में रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा साथ ही प्रशिक्षण के उपरान्त उम्मीदवारों को एस. आई. एस. के द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया जायेगा।

भर्ती अधिकारी ने बताया कि उन्हें जहां पर तैनात किया जायेगा, राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम एक्ट 1984 के अन्तर्गत अन्य भत्ता योग्यतानुसार, पी. एफ. सरकारी पेंशन, विधवा पेंशन, बोनस, गेच्यूटी, ई. एस. आई, ग्रुप इन्श्यारेंस , मेडिकल आवास व मेस की सुविधा , प्रमोशन, दो योग्य बच्चों को आई. पी. एस. देहरादून में पढ़ाने की व्यवस्था तथा स्थानान्तरण के दौरान यात्रा भत्ता एवं खाने की सुविधा दी जाती है।

अधिक जानकारी के लिए 8219591494 पर संपर्क करें या www.ssciindia.com को देखे ।

यहाँ लगेगा कैम्प
01 अगस्त को खरौंधी थाना परिसर और संत तुलसी दास कॉलेज रेहला
02 अगस्त को केतार थाना परिसर एवम संत तुलसीदास कॉलेज रेहला,
03 अगस्त को कांडी थाना परिसर में,
04 अगस्त को भवनाथपुर थाना परिसर में,
05 अगस्त को विशुनपुरा थाना परिसर
06 अगस्त को माझिओंव
07 अगस्त को धुरकी थाना परिसर
08 अगस्त को नगर उटारी थाना परिसर
09 अगस्त को रमना थाना परिसर
10 अगस्त को डंडई थाना परिसर
11 अगस्त को मेराल थाना परिसर
12 अगस्त को चिनिया थाना परिसर
13 को भंडरिया को थाना परिसर
14 अगस्त को रमकंडा थाना परिसर
16 अगस्त को रंका थाना परिसर
17 अगस्त को गढ़वा थाना परिसर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *