Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

रांची और जमशेदपुर में बनेगा इंटरस्टेट बस टर्मिनल

रांची : रांची और जमशेदपुर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। झारखण्ड की राजधानी रांची और स्टील सिटी जमशेदपुर में इंटर स्टेट बस टर्मिनल (INTERSTATE BUS TERMINAL ) बनने वाला है। मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में जुडको के प्रधान सचिन ने कंसल्टेंसी कम्पनी आइडेक द्वारा बनाया गया प्रेजेंटेशन देखा और रांची और जमशेदपुर में बनने वाले दोनों प्रोजेक्ट की समीक्षा की।

रांची के दुबलिया और जमशेदपुर में बनने वाले बस टर्मिनल की 60 प्रतिशत जमीन खाली रखा जायगा और 40 परसेंट भूमि पर ही बस टर्मिनल निर्माण कार्य किया जायगा। बाकी खुले एरिया में पौधारोपण किया जायगा। साथ ही रेस्ट रूम और वेटिंग हाल भी बनाया जाना है।

रांची का इंटर स्टेट बस टर्मिनल

रांची में 181 करोड़ और जमशेदपुर में 150 करोड़ की लागत से अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल बनाया जाना है। रांची में बनने वाला आईएसबीटी 33.51 एकड़ जमीन पर बनेगा। यहाँ 14 एलइटिंग बस वे होगा। 21 इंटरसिटी बस वे होगा। 18 इंटर स्टेट बस वे होगा। 15 इंट्रा बस वे होगा। ओवरआल आइडियल पार्किंग 200 वाहनों के लिए होगी। 300 कार पार्किंग और 800 बाइक दुपहिया पार्किंग के लिए भी जगह होगा। यहाँ पर 42 खुदरा दुकानों का भी संचालन होगा। यहाँ फ़ूड कोर्ट , टर्मिनल बिल्डिंग , सेफ्टी बिल्डिंग ,कमर्शियल बिल्डिंग भी होगा।

जमशेदपुर का इंटर स्टेट बस टर्मिनल

जमशेदपुर में 150 करोड़ की लागत से 10 .70 एकड़ जमीन पर अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल बनाया जाना है। ओवरआल आइडियल पार्किंग 50 वाहनों के लिए होगी। 300 कार पार्किंग और 350 बाइक दुपहिया पार्किंग के लिए भी जगह होगा। यहाँ पर 55 खुदरा दुकानों का भी संचालन होगा। मल्टीपर्पस हॉल, बेसमेंट पार्किंग, फ़ूड कोर्ट ,कैफे, टर्मिनल बिल्डिंग , कमर्शियल बिल्डिंग का भी निर्माण होगा।

आईएसबीटी बनाने के लिए दो साल पूर्व मंजूरी दी गयी थी। बार बार टेंडर निकलने के बाद भी कोई एजेंसी आगे नहीं आ रही थी। इस बार कंसल्टेंसी कम्पनी आइडेक के द्वारा प्रेजेंटेशन दिखाया गया है। अब बिचार विमर्श चल रहा की इस प्रोजेक्ट को कैसे किया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *