Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा, साहेबगंज में बाढ़ का खतरा, हेल्पलाइन नंबर जारी

गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा, साहेबगंज में बाढ़ का खतरा, हेल्पलाइन नंबर जारी

डीसी ने किया दियारा क्षेत्र का निरीक्षण और बाढ़ को लेकर जिला प्रसाशन सचेत हो गया है ।

झारखण्ड के साहिबगंज जिले में बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। आज सुबह 8:00 बजे गंगा नदी का जलस्तर 28.67 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान से ऊपर है।

यह 2021 के बाद का सबसे ऊंचा जलस्तर है और कल रात तक जलस्तर में 0-15 सेमी और बढ़ने की संभावना है।

नदी किनारे जाने से बचने की चेतावनी दिया गया है । साथ ही गंगा किनारे दियारा क्षेत्र के सभी नागरिकों को अपनी व अपने पशुओं की सुरक्षा हेतु तुरंत सुरक्षित स्थान/राहत शिविर में पहुँचेंने की सलाह दी गयी है । शिविरों में भोजन, पानी व चिकित्सा उपलब्ध है।

किसी भी तरह की परेशानी पर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

helpline: 9006963963, 9631155933, 9065370630

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *