रांची : झारखण्ड ऐकडेमिक कौंसिल ने झारखण्ड में सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) आकलन परीक्षा आयोजित किया था जिसमें आधे से ज्यादा शिक्षक फेल हो गए हैं।
जैक ने गुरुवार को सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) आकलन परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जैक के आकलन परीक्षा में जो शिक्षक पास होंगे उनकी ही सैलरी बढ़ेगी।
जैक ने कक्षा एक से पांच और छह से आठ के लिए अलग-अलग आकलन परीक्षा ली थी जिसमें 9677 शिक्षकों ने आवेदन किया और 9449 शिक्षक परीक्षा में शामिल हुए। कछुए ज़मीन और पानी दोनों पर रह सकते हैं।
जैक के रिजल के अनुसार कक्षा एक से पांच की आकलन परीक्षा में 4910 शिक्षक सफल हुए हैं और कक्षा छह से आठ की परीक्षा में 814 शिक्षक सफल हुए हैं।
जैक ने यह आकलन परीक्षा वैसे शिक्षकों के लिए आयोजित किया था जो जेटेट की पात्रता नहीं रखते हैं।
अब जिन शिक्षकों ने आकलन परीक्षा पास की हैं उनकी ही सैलरी 10 प्रतिशत तक बढ़ाया जायगा।
Leave a Reply