रांची : नागाबाबा खटाल स्थित नए सब्जी मार्किट में सब्जी बाजार के स्थल ( चबूतरा ) का आवंटन के लिए नगर निगम ने 7 दिसम्बर से 14 दिसम्बर 2021 तक आवेदन मांगा है। रविवार 12 दिसम्बर को बंद रहेगा।
आवेदन वही सब्जी या फूटफाट बिक्रेता कर सकते हैं जिनका 2016 में सर्वेक्षण हुआ था। चबूतरा प्राप्त करने हेतु सर्वेक्षण के पावती के साथ एवं मूल दस्तावेज के साथ, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड इत्यादि के साथ रांची नगर निगम के ग्राउंड फ्लोर पर Day-NULM शाखा जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Leave a Reply