लोहरदगा : भारतीय वायु सेना में विज्ञापन संख्या एयरमैन इंटेक 01/2026 अंतर्गत ग्रुप ‘Y’ (गैर-तकनीकी) मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड में एयरमैन के पद पर भर्ती के लिए भर्ती रैली का आयोजन 27 अगस्त से 04 सितंबर 2025 तक किया जाएगा। यह भर्ती रैली 4 Airmen Selection Centre, Near Palta Gate, Air Force Station Barrackpore, Post-Bengal Enamel 24 Parganas (North), West Bengal-7431224 में आयोजित किया जाएगा।
दिनांक 27 व 28 अगस्त 2025 को ग्रुप ‘Y’/मेडिकल असिस्टेंट (10+2 अभ्यर्थियों के लिए) के पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा, एडेप्टेबिलिटी टेस्ट-1,एडेप्टेबिलिटी टेस्ट-2 आयोजित होगा। इस तिथि को झारखण्ड राज्य के सभी जिलों के अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। रैली में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को 27 अगस्त 2025 को सुबह 10 बजे तक निर्धारित सेंटर में रिपोर्ट करना है। ग्रुप ‘Y’/मेडिकल असिस्टेंट (10+2 अभ्यर्थियों के लिए) के पद के लिए अभ्यर्थी का जन्म दिनांक 01.01.2005 से 01.01.2009 के बीच हुआ होना चाहिए। अभ्यास से मिली प्रेरणा ने मेरे विकास को बढ़ावा दिया है।
वहीं दिनांक 2 व 3 सितंबर 2025 को ग्रुप ‘Y’ व मेडिकल असिस्टेंट (डिप्लोमा व बीएससी फार्मेसी के अभ्यर्थियों के लिए) पद पर भर्ती के लिए भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। इस तिथि को शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा, एडेप्टेबिलिटी टेस्ट-1,एडेप्टेबिलिटी टेस्ट-2 आयोजित किया जाएगा। इसमें भी झारखण्ड राज्य के सभी जिलों के अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। रैली में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को 2 सितंबर 2025 को सुबह 10 बजे तक निर्धारित सेंटर में रिपोर्ट करना है। ग्रुप ‘Y’ व मेडिकल असिस्टेंट (डिप्लोमा व बीएससी फार्मेसी के अभ्यर्थियों के लिए) के पद के लिए अभ्यर्थी (अविवाहित) का जन्म दिनांक 01.01.2002 से 01.01.2007 के बीच हुआ होना चाहिए। वहीं अगर अभ्यर्थी विवाहित है तो उस अभ्यर्थी का जन्म दिनांक 01.01.2002 से 01.01.2005 के बीच हुआ होना चाहिए। भर्ती रैली से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी के लिए वेबसाईट www.airmenselection.cdac.in पर लॉग-इन किया जा सकता है।
Leave a Reply