हजारीबाग : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हजारीबाग में आयोजित “आपके अधिकार- आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम में शामिल हुए और इस कार्यक्रम के बारे में बताया कि जो राज्य में विगत 20 वर्षों में नहीं हुआ उसे किया जा रहा है। इसके तहत सरकार लाभुकों के घर तक जा कर उन्हें सरकार के योजनाओं से लाभान्वित कर रही है।
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि झारखंड के प्रत्येक गाँव के 60 साल से अधिक के बुजुर्गों को पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा। राज्य के हर एक विधवा, बुजुर्ग, दिव्यांग असहाय को सरकार पेंशन देगी। उन्होंने कहा कि राज्य में गंभीर बीमारी के चिकित्सा के लिए सरकार हर व्यक्ति जिसकी आय 8 लाख से कम है उसके इलाज में सरकार सहायता करेगी।
Leave a Reply