रांची : अब झारखंड राज्य के सभी वर्ग के विद्यार्थियों को विदेश में उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा. पहले “मरांग गोमके पारदेशीय शिक्षा योजना” के तहत राज्य के आदिवासी विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिलता था. अब राज्य के सभी वर्ग के विद्यार्थियों को विदेश में पढ़ने जाने में सरकार सहयोग करेगी.
CM Hemant Soren ने कहा कि “मरांग गोमके पारदेशीय शिक्षा योजना” के तहत 6 आदिवासी विद्यार्थियों को विदेश में शिक्षा प्राप्त करने के लिए भेजा गया था। अब सभी वर्ग इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। मुख्यमंत्री आज उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग में”आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम अंतर्गत प्रमंडल स्तरीय मेगा परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
Leave a Reply