रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हजारीबाग में आयोजित “आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के दौरान फिर से कहा की राज्य के विभिन्न विभागों की नियुक्ति नियमावली बनकर तैयार है और जल्द ही बड़े पैमाने पर राज्य में वेकैंसी निकाली जाएंगी।
उन्होंने कहा कि सरकार विभिन्न बड़े उद्योगों को झारखंड राज्य में स्थापित करने का कार्य कर रही है ताकि यहां के लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके। झारखंड में स्थापित होने वाली उद्योगों इस क्रम में इस पर विशेष ध्यान रखा जा रहा कि इनमें 75% नौकरी एवं 1 करोड़ रुपये तक का टेंडर स्थानीय लोगों को ही प्राप्त हो,जिससे राज्य के लोगों का विकास होगा।
उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार सृजन के लिए 50 हजार रुपये से 25 लाख रुपये तक का लोन बहुत ही कम ब्याज पर उपलब्ध करा रही है।
Leave a Reply