रांची : मोदी सरकार ने कपड़ा व्यवसायियों एवं आम लोगों को बड़ी राहत दी है. 1 जनवरी से कपड़ों पर 5% से बढ़ाकर 12% जीएसटी लगाने का निर्णय स्थगित कर दिया गया है. जीएसटी काउंसिल ने आज के बैठक में 12% कर वसूलने के निर्णय को रोक दिया है.
कपड़ों पर जीएसटी बढ़ोतरी का टेक्सटाइल कंपनियों और अन्य संगठनों ने विरोध किया था और कपड़ों जूतों पर जीएसटी नहीं बढ़ाने का आ ग्रह किया था.
1 जनवरी से कपड़ों पर जीएसटी बढ़ाने का प्रस्ताव झारखंड के व्यवसायियों को भी पसंद नहीं आया. झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ के बैनर तले झारखंड के कपड़ा व्यापारियों ने आज विरोध प्रदर्शन किया.
Leave a Reply