Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

50 हजार बहुत कम, कोरोना से मरने वाले लोगों के परिजनों को ₹4 लाख रुपये दे : इरफान अंसारी

रांची : जामताड़ा से कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी ने कोरोना से मरने वाले लोगों के परिजनों को ₹4 लाख रुपये देने की मांग की है. साथ ही उन्होंने अपने ही सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है और कहा है कि कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा सही नहीं है.

कोरोना से मरने वालों को झारखंड में भी चार लाख दे

विधायक इरफान अंसारी ने मानसून सत्र के दौरान आज सदन में कहा कि कोरोना से मरने वाले लोगों के परिजनों को सरकार ₹50 हजार दे रही है जो कि बहुत कम है. बिहार सरकार ₹4 लाख कोरोना से मृतक हुए लोगों के परिजनों को दे रही है. उन्होंने सदन में मांग करते हुए कहा कि झारखंड में भी कोरोना से मरने वाले लोगों के परिजनों को 4 लाख रुपए दे. इस पर स्पीकर ने इरफान अंसारी को कहा कि आप स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठकर निष्कर्ष और निराकरण करें लीजिएगा.


उन्होंने कोरोना से मृत्यु लोगों के आंकड़े को गलत बताते हुए कहा कि झारखंड में कोरोना से मरने वालों की सूची 5142 दिखाई गई है जबकि सच्चाई यह है कि जामताड़ा में 5000 लोग मर गए होंगे. इस पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जवाब देते हुए कहा कि आंकड़े सही हैं.अगर किन्हीं को लगता है कि उनके पास आंकड़े ज्यादा हैं तो DC के आदेश से हर जिले में कमेटी का गठन किया गया है। अगर किन्हीं को अलग से मौत की जानकारी है तो वे इसकी सूचना कमेटी को दें। मौत को जोड़ा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *