Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

घर बैठे आधार का काम करवा सकेंगे बुजुर्ग, दिव्यांग और बीमार

aadhar-card update and aadhar home enrollment

रांची : बुजुर्ग, दिव्यांग और बिस्तर पर पड़े बीमार लाचार लोग घर से ही आधार का काम करवा सकेंगे।

सबसे पहले परिजनों को नजदीकी आधार केंद्र या रियाडा भवन में जाकर आवेदन देना होगा। आवेदन के साथ ऐज प्रूफ, विकलांगता सर्टिफिकेट, डॉक्टर का मेडिकल सर्टिफिकेट देना होगा। आवेदन की मंजूरी होने के बाद यूआईडीआई के अधिकारी किट मूवमेंट की अनुमति देंगे। फिर तय तिथि और समय पर किट लेकर आपके घर जायँगे और आपका काम हो जायगा।

होम एनरोलमेंट और उपडेट सर्विस के लिए 700 रूपये देने होंगे। इसके आलावा डेमोग्राफिक उपडेट के 50 रूपये और बायोमेट्रिक उपडेट के लिए 100 रूपये चुकाने होंगे।
एक आवेदक के आलावा अन्य लोगों का उपडेट कराने पर प्रति आवेदन 350 रूपये लगेंगे और डेमोग्राफिक एवं बायोमेट्रिक उपडेट के लिए अलग चार्ज देना होगा।

डेमोग्रापिक उपडेट में नाम, पता, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी को उपडेट किया जाता है और बायोमेट्रिक में फोटो, फिंगरप्रिंट, आइरिस उपडेट किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *