रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका की अंकिता को श्रद्धांजलि दी है और अंकिता के परिजनों को 10 लाख रूपये सहायता राशि देने की घोषणा की हैं।
मुख्यमंत्री ने हेमंत सोरेन ने कहा है की फ़ास्ट ट्रैक से घृणित घटना का निष्पादन किया जायगा। इसके लिए पुलिस महानिदेशक को भी उक्त मामले में एडीजी रैंक अधिकारी द्वारा अनुसंधान की प्रगति पर शीघ्र रिपोर्ट देने हेतु निर्देश दिया है।
उन्होंने ट्वीट कर अंकिता को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा “अंकिता बिटिया को भावभीनी श्रद्धांजलि। अंकिता के परिजनों को रु 10 लाख की सहायता राशि के साथ इस घृणित घटना का फ़ास्ट ट्रैक से निष्पादन हेतु निर्देश दिया है।
पुलिस महानिदेशक को भी उक्त मामले में एडीजी रैंक अधिकारी द्वारा अनुसंधान की प्रगति पर शीघ्र रिपोर्ट देने हेतु निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री ने हेमंत सोरेन ने कहा है की दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।
शाहरुख़ नाम के लड़के ने अंकिता पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। पांच दिनों तक जिंदिगी से जंग लड़ने के बाद हार गयी। रविवार को अंकिता का रिम्स में निधन हो गया।
Leave a Reply