रांची : झारखंड के मेडिकल छात्रों के लिए एक अच्छी खबर आयी है। इंडियन मेडिकल कौंसिल ने झारखण्ड के हज़ारीबाग और पलामू मेडिकल कॉलेज में नामांकन पर लगी रोक को हटा दिया है। अब इस सत्र से इन दोनों कॉलेजों में 100-100 सीटों पर एडमिशन शुरू हो जायगा। राज्य के दो मेडिकल कॉलेज में एडमिशन की अनुमति मिलने की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दी।
इंफ्रास्ट्रक्टर और फैकल्टी की कमी के कारण लगी थी रोक
मालूम हो की फैक्लटी और इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी के कारण आईएमसी ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज, हजारीबाग एवं मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज, पलामू एडमिशन पर रोक लगायी थी। इस कमी को सरकार ने लगभग दूर कर दिया है जिसके बाद इन दोनों कॉलेजों में नामांकन के लिए हरी झंडी दे दी गयी है।
राज्य सरकार ने किया कई बार आग्रह
मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन की अनुमति के लिए उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को कई बार आग्रह किया था कि राज्य के बच्चों के भविष्य के बारे में ध्यान दें। सरकार इन मेडिकल कॉलेजों में बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था सुनिश्चित करेगी।
Leave a Reply