रांची : रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र में आईआईएम के हॉस्टल से एक युवक की फंदे पर लटकी लाश मिलने से कैम्पस में सनसनी फ़ैल गयी है। युवक का नाम शिवम पांडे है जो उत्तर प्रदेश के बनारस का रहने वाला था। युवक आईआईएम का छात्र था तथा नयासराय स्तिथ आईआईएम के हॉस्टल नंबर 505 में अकेला रहता था।
युवक का शव संदिग्ध हालात में मिला था। युवक के दोनों हाथ पैर आगे की और से बंधे हुए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमर्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। पोस्टमर्टम के बाद ही पता चल पायेगा की युवक की हत्या हुई थी या युवक ने आत्महत्या की थी।
युवक का शव फंदे से लटका मिला था और उसके दोनों हाथ पैर आगे से बंधे हुए थे लेकिन उसमें गांठे लगी हुई नहीं थी जिससे यह मामला संदिग्ध लग रहा की युवक ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन रांची पहुँच चुके हैं।
Leave a Reply