Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

बिहार में टुटा बीजेपी-जेडीयू का गठबंधन, महागठबंधन से नितीश बनाएंगे नयी सरकार

पटना : बिहार में भाजपा और नीतीश कुमार की पार्टी जदयू का गठबंधन टूट गया है।
सीएम आवास पर चल रही जेडीयू की बैठक में भाजपा के साथ गठबंधन खत्म करने का फैसला लिया है। बिहार में 5 साल तक JDU और BJP के बीच गठबंधन रहा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान से मिलने का समय मांगा है।

मीडिया के ख़बरों के अनुसार थोड़ी में जदयू नेताओं के साथ मुख्यमंत्री राजभवन जाएंगे। इधर राबड़ी आवास में महागठबंधन की बैठक हुई जिसमें राजद, कांग्रेस और वामदलों ने नीतीश सरकार को समर्थन देने के लिए समर्थन पत्र तैयार कर लिया है।

भाजपा से हटने के बाद नया समीकरण कुछ इस प्रकार होगा। नितीश कुमार को (आरजेडी 79 + जेडीयू 45 + कांग्रेस 19 + लेफ्ट 16 +निर्दलीय 1 = 160 ) 160 विधायकों का समर्थन प्राप्त होगा। वहीँ हम ने साथ दिया तो उसके 4 विधायक के महागठबंधन में जुड़ने से नितीश के पक्ष में 164 विधायकों का साथ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *