Ranchi : 31 जनवरी को हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल के नेतृत्व में भाजपा ने हजारीबाग में बंदी का आह्वान किया था. बंदी से पूर्व आज मशाल जुलूस निकालने वाली थी. लेकिन अब भाजपा के द्वारा हजारीबाग बंदी वापस ले लिया गया है.
डीवीसी द्वारा कमांड एरिया में अघोषित बिजली कटौती की समस्या को लेकर भाजपा ने यह बंदी का आह्वान किया था.
हजारीबाग के विधायक मनीष जायसवाल ने कहा है “कल की हज़ारीबाग बंद को स्थगित किया जाता है !!!
झारखण्ड सरकार, यह ध्यान रहे कि अगर हज़ारीबाग जिले में पुनः बिजली व्यवस्था ख़राब हुई तो यह जनांदोलन और भी प्रचंड रूप लेगा।
हम सभी अपनी पैनी नज़र बनाये रखेंगे झारखण्ड सरकार के कथनी और करनी में।”
के विधायक कार्यालय सभागार में आज भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक यादव की अध्यक्षता में हजारीबाग जिले के भाजपा विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला पदाधिकारी, विभिन्न मंच मोर्चा के अध्यक्ष, विभिन्न मंडलों के अध्यक्ष समेत पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुए और हजारीबाग बंद को सफल बनाने का संकल्प लिया ।
मालूम हो कि 28 जनवरी को शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के दबाव के बाद डीवीसी ने कमांड एरिया में 600 मेगावाट बिजली आपूर्ति करने की सहमति जताई है.
इससे पहले झारखंड के 7 जिलों में हजारीबाग, रामगढ़, धनबाद बोकारो, चतरा, कोडरमा और गिरिडीह में डीवीसी के द्वारा 300 मेगावाट की बिजली आपूर्ति की जाती थी और 300 मेगावाट की बिजली काट दी जाती थी. DVC के इन कमांड क्षेत्रों में बिजली की कटौती से आम लोग परेशान थे जिसके विरोध में भाजपा ने यह बंदी बुलाया था.
31 जनवरी को बंद नहीं रहेगा हजारीबाग, बंदी स्थगित

Leave a Reply