Ranchi : 15 अगस्त को मोरहाबादी में झंडोतोलन के बाद मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने अबुआ आवास योजना शुरू करने की घोषणा की है। इसके तहत झारखण्ड के जरूरतमंदो को तीन कमरे का घर दिया जायगा।
उन्होंने सम्बोधन में कहा “हमने राज्य के लोगों से वादा किया था कि सभी को 3 कमरे का आवास उपलब्ध करवाएंगे।इसके तहत अबुआ आवास योजना शुरू किया जाएगा। आगामी 2 वर्ष में लगभग ₹15 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च कर राज्य सरकार अपनी निधि से जरूरतमंद लोगों को आवास उपलब्ध करवाएगी। “
मुख्यमंत्री के सम्बोधन के अनुसार जब पीएम आवास योजना के तहत झारखण्ड 8 लाख ग्रामीण बेघरों को आवास नहीं मिला। तब उन्होंने पीएम से लेकर नीति आयोग तक के सामने बात रखी। फिर मुख्यमंत्री ने अपने स्तर पर इस योजना को लागू करने की पहल की।
Leave a Reply