रांची : देखिए कैसे चलती ट्रैन में दौड़ लगा रहा है यह बच्चा। वीडिओ झारखण्ड की ही है। चलती ट्रैन में एक बच्चा तेजी से दौड़ लगा रहा है। दौड़ लगते हुए बच्चा चलती ट्रैन से उत्तर भी जाता है।
वास्तव में यह कोयला चोरी का मामला है। कोयला चोरी करने के लिए जान जोखिम में डाल कर बच्चा चलती ट्रैन में दौड़ लगा रहा है। कोयला लदा मालगाड़ी ट्रैन में कुछ लोग भी चढ़े हुए हैं जो चलती ट्रैन से कोयला को नीचे फेंक रहें हैं।
कोयला चोरी करने के ऐसे प्रयास में जान जा सकती है लेकिन इसकी भी परवाह नहीं करते हैं लोग। चलती ट्रैन में कोयला चोरी करने चढ़ जाते हैं और कोयला चोरी कर चलती ट्रैन से उत्तर भी जाते हैं।
Leave a Reply