Johar Ranchi

Ranchi and Jharkhand update

झारखंड में ढलान पर कोरोना का तीसरा लहर

Corona Cases decreasing in jharkhand.

Ranchi : कोरोना महामारी का तीसरा लहर ढल गया है या कहीं ढलान पर है. कोरोना महामारी का ओमीक्रोन वेरिएंट तेजी से बढ़ रहा था और इस वैरीअंट ने तीसरी लहर का रूप ले लिया था. लेकिन अब तीसरी लहर ढलान पर है. अब इसके मामले कम आ रहे हैं.

आइए देखते हैं झारखंड में कैसे था इसका प्रसार और कैसे यह ढलान पर जा रहा है

27 दिसंबर 2021 के आंकड़े के अनुसार झारखंड में 138 कोरोना के केस मिले थे और कुल एक्टिव केस पूरे झारखंड में 477 थे. 22 लोग ठीक हुए थे.
लेकिन 7 दिन के बाद झारखंड में 2681 कोरोना के केस मिले थे और कुल एक्टिव केस पूरे झारखंड में 7671 थे. 216 लोग ठीक हुए थे और दो की मृत्यु हुई थी. यानी कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन ने तीसरी लहर का रूप धारण कर लिया था. Corona 7 दिन में 15 गुना बड़े गया था.

27 दिसंबर से लेकर 29 जनवरी तक तीसरी लहर में Corona से 155 लोगों की मृत्यु हुई है.

27.12.21

NEW ACTIVERecoveryDeath
JHARKHAND138477220
Ranchi 381448
EAST SINGHBHUM 13294
Bokaro 2810
Dhanbad 3330
4 Jan 22New ACTIVE Recovery DEATH
Jharkhand 268176812162
Ranchi 1196221743
East Singhbhum 402568242
Bokaro 16232812
DHANBAD 16144316
देखिए आंकड़े किस तरह एक सप्ताह में अपने पांव पसार लिए थे

इन आंकड़ों में देखिए कैसे तीसरी लहर में रफ्तार पकड़ी और अब ढलान पर है

DateNew Active RECOVER Death
27 Dec138477220
5th jan3553109902440
7 Jan3825172068668
8 Jan50812109811863
9 Jan34442332812086
11 Jan47192904216924
12 Jan47533098628018
13 Jan40003225027315
14 Jan37493318928073
15 Jan32583308933517
16 Jan27763174741144
20 Jan244925578428310
23 Jan12691946634238
24 Jan1411174573409
25 Jan14901582731139
26 Jan10091390829215
29 Jan1038774336753
30 Jan73364951981
31 Jan638525818741
इन आंकड़ों के जरिए देखिए तीसरी लहर की रफ्तार और ढलान

सबसे ज्यादा केस रांची और ईस्ट सिंहभूम में थे

15.1.2022New Active RECOVERED DEATH
Ranchi1002125001032
East Singhbhum 7517341344
31.1.2022
Ranchi 1651467624
East Singhbhum 2261233592

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *